अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत ; ट्रक जब्त

अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत ; ट्रक जब्त

CHHAPRA DESK –   सारण जिला के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरबकपुर चौक पर शनिवार को पैदल जा रहे एक व्यक्ति को ट्रक ने कुचल डाला जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक बरबकपुर धनी टोला गांव निवासी सभा राम का 50 वर्षीय पुत्र जयनारायण राम था. जो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. बताया जाता है कि मृतक जयनारायण शनिवार की संध्या बरबकपुर चौक पर पैदल जा रहा था. वह जैसे ही चौक के पास पहुंचा तभी भैसमारा की ओर से जा रहे ट्रक ने उसे कुचल डाला, जिससे जयनारायण लहुलुहान हो गिर पड़े मौके पर उनकी मौत हो गई. इस घटना को देख आस पास के लोगो ने ट्रक और सह चालक को पकड़ पुलिस को सौंप दिया. बताया जाता है कि चालक फरार हो गया है.

ग्रामीणो ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की तहकीकात करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. ग्रामीणो ने बताया कि प्रतिदिन इस मार्ग से सैकड़ो बड़े वाहन गुजरते है जिससे हमेशा इस इलाके मे छोटे बड़े दुर्घटना होते रहते है. साथ ही प्रशासन से भैसमारा के समीप बैरीकेट लगाने की मांग किया. इस घटना को लेकर मृतक पत्नी रुकमिनीया देवी पुत्र छोलेलाल सहित सभी परिजनो का रो-रो कर हाल-बेहाल है. वही इस घटना को लेकर मुखिया मुखलाल महतो व रामबचन साह आदि लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त किया है.

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़