CHHAPRA DESK सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगरा काली स्थान के समीप अनियंत्रित ट्रक की टक्कर में घायल की इलाज के दौरान पटना पीएमसीएच में मौत हो गई. मृतक की पहचान मशरक के कर्ण कुदरिया गांव निवासी योगेन्द्र सिंह का 45 वर्षीय पुत्र परशुराम सिंह उर्फ बब्लू के रूप में हुई. मौत की खबर लगते ही परिजनों में मातम छा गया. मृतक बैंगलोर में काम करता है और छुट्टी पर घर आया था और बुधवार को ही वापस जानें का ट्रेन का टिकट था.
मृतक को एक पुत्र और एक पुत्री हैं. घटना के विषय में बता दें कि इसुआपुर थाना क्षेत्र के इसुआपुर बाजार में अनियंत्रित बालू लदे ट्रक ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी और ट्रक लेकर भगाने लगा उसी दौरान मशरक बाजार में भी सड़क किनारे टक्कर मारते डुमरसन की तरफ तेजी से भागने लगा. उसी में बंगरा काली स्थान पर भी सब्जी मंडी में सब्जी खरीद रहें लोगों को टक्कर मार दी और ट्रक तेजी से डुमरसन की तरफ ले जाने लगा जिसमें फिर डुमरसन बाजार में भी सामने से आ रहें ट्रक से टक्कर हो गई.
वहीं मौके पर पहुंची थाना पुलिस गश्ती दल ने ट्रक और चालक को कब्जे में ले लिया और आधा दर्जन लोगों को घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर हालत में परशुराम सिंह उर्फ बब्लू को पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत बुधवार को हो गयी. मौत की सूचना पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली,डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, बीडीसी नीरज साह, तारकेश्वर सिंह, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, जेके सिंह, प्रशांत सिंह, पप्पू सिंह समेत अन्य ने शोक व्यक्त किया.