CHHAPRA DESK – सारण उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक ट्रक को जब्त किया, जिसके तहखाना से कुल 21 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया. इस बात की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश पटेल ने बताया कि भेल्दी थाना अंतर्गत तकिया महाविद्यालय के समीप ट्रक की तलाशी ली गई तो पाया गया कि ट्रक में तहखाना बनाकर शराब छुपाया गया है.
हालांकि उस दौरान पुलिस को देखते हुए चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला था. जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक से 21 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया. जिसकी कुल मात्रा करीब 182 लीटर बताई जा रही है. जिसका बाजार मूल्य ₹145000 बताया जा रहा है. जिसके बाद टीम ने ट्रक को जब्त कर उत्पाद थाना लाया. छापामारी टीम में उत्पाद विभाग निरीक्षक के साथ अवर निरीक्षक हेमा कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक बैजू कुमार एवं पप्पू कुमार शामिल थे.
बता दे कि बिहार में शराबबंदी के बाद शराब कारोबारी की बल्ले-बल्ले सी हो गई है. उनके द्वारा अन्य प्रदेशों से शराब लाकर यहां लाखों की कमाई की जा रही है. वही उत्पाद विभाग एवं सारण पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चला कर कार्रवाई की जा रही है.