CHHAPRA DESK – सारण जिला के कोपा थानान्तर्गत 01 ट्रक पर लदा हुआ कुल 853 ली0 विदेशी शराब बरामद कर 02 शराब कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशानुसार सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में कोपा थाना गश्ती दल को मद्यनिषेध ईकाई द्वारा दस चक्का ट्रक पर लदा विदेशी शराब की खेप की सप्लाई की सूचना प्राप्त हुई. प्राप्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए कोपा थाना पुलिस टीम द्वारा नयका बाजार स्थित एन0एच0-531 पर सघन वाहन चेकिंग के क्रम में एक ट्रक पर लदा हुआ विदेशी
शराब को जप्त कर 02 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया. इस संबध में कोपा थाना कांड संख्या-132/24 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही हैं. गिरफ्तार अभियुक्त उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के रहेरा थाना अंतर्गत रेहरा गांव निवासी सिजई निषाद का पुत्र अखिलेश निषाद एवं धनश्याम प्रजापति का पुत्र रूपेश प्रजापति शामिल हैं. जिनके पास से एक ट्रक, 853 लीटर अंग्रेजी शराब एवं दो मोबाइल जब्त किया गया है. छिपामारी टीम में कोपा थाना अध्यक्ष पु0अ0नि0 लालबाबु प्रसाद थानाध्यक्ष एवं कोपा थाना के अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.