ट्रक से डीजल चोरी करने के दौरान चालक की खुली नींद तो बदमाशों ने मारी गोली ; गंभीर स्थिति में रेफर

ट्रक से डीजल चोरी करने के दौरान चालक की खुली नींद तो बदमाशों ने मारी गोली ; गंभीर स्थिति में रेफर

CHHAPRA DESK सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां ट्रक को मुख्य मार्ग पर खड़ी कर सो रहे चालक को बदमाशों ने गोली मार दी है. गंभीर स्थिति में उस चालक को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.

गंभीर रूप से जख्मी ट्रक चालक उत्तर प्रदेश के कुशीनगर थाना अंतर्गत दाहीबाग निवासी गुरुचरण यादव का 38 वर्षीय पुत्र चंदन यादव बताया गया है. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. सदर स्थल में उपचार के दौरान जख्मी ट्रक चालक ने बताया कि वह सड़क किनारे ट्रक खड़ी कर सो रहा था, तभी उसे कुछ आहट हुई तो उसने देखा कि उसके ट्रक के टंकी से डीजल की चोरी की जा रही है.

यह देखकर उसने शोर मचाया, तभी एक बदमाश ने उसे गोली मार दी. गोली उसके पेट में लगी है. वहीं सूचना के बाद मशरक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल और फिर वहां से बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. वही इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर किशोर कुणाल के द्वारा बताया गया कि गोली उसके पेट में लगी है और गोली अंदर ही फंसी हुई है.

जिसको देखते हुए उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.

Loading

16
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़