CHHAPRA DESK – छपरा शहर के प्रेक्षागृह में आयोजित टीवी अपडेट कॉन्फ्रेंस में इंडियन चेस्ट सोसायटी बिहार चैप्टर के डॉक्टरों ने पार्टिसिपेट किया. कार्यक्रम में यक्ष्मा रोग पर सभी डॉक्टर्स ने विस्तार से प्रकाश डाला. कार्यक्रम की शुरुआत चीफ गेस्ट द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया. वहीं स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया.एपीआई व आइ एम ए के सहयोग से यह कॉन्फ्रेंस का सफल आयोजन किया गया. टी वी पर राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस में राज्य स्तर के फिजिशियन और फेफड़ा रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया. सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपने ज्ञान को इस कांफ्रेंस में साझा किया. टी वी को कैसे कंट्रोल किया जाएगा इसपर विशेष रूप से बताया गया.
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसोसिएशन आफ फिजिशियंस ऑफ़ इंडिया के डिन डॉक्टर कमलेश तिवारी, डॉ राकेश कुमार हेड WHO टी वी विंग बिहार, डॉक्टर दीपेंद्र कुमार राय अध्यक्ष आईसीएस बिहार, डॉ सुधीर कुमार सेक्रेटरी आईसीएस, बिहार , डॉक्टर सी एन गुप्ता एमएलए छपरा, सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, डॉक्टर मेजर मधुकर प्रेसिडेंट आई एम ए छपरा, डॉ सुधीर कुमार सिंह प्रेसिडेंट आईएमए सारण सेंट्रल इत्यादि चीफ गेस्ट ने इस कार्यक्रम को संबोधित किया. राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेज से विभागीय प्रोफेसर और साथ ही पीजी स्टूडेंट ने भी इस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया. इस कांफ्रेंस का आयोजन शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर राजीव रंजन ने किया. सभी के गेस्ट को डॉक्टर राजीव रंजन द्वारा शॉल और पौधे से सम्मानित किया गया. मंच का संचालन डॉक्टर महिमा पांडे द्वारा किया गया. इस कॉन्फ्रेंस में छपरा, सिवान एवं गोपालगंज के अनेक चिकित्सक शामिल हुए.