CHHAPRA DESK – सारण जिला के गड़खा थाना क्षेत्र से सुबह-सुबह एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां भीषण सड़क हादसे में दो व्यक्ति की मौत मौके पर हुई है. वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल है, जिनका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि छपरा शहर से स्कॉर्पियो सवाल नौ लोग छठियार में शामिल होने के लिए गड़खा जा रहे थे, तभी सुबह-सुबह गड़खा थाना क्षेत्र के अलोनी गांव के समीप स्कार्पियो गाड़ी के आगे का टायर फट गया और स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक वाहन में जा टकराई. जिससे स्कॉर्पियो सवार नौ लोगों में दो लोगों की मौत मौके पर हो गई.

जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र लोहरी गांव निवासी स्वर्गीय चुन्नीलाल मांझी के पुत्र पंकज कुमार तथा नगर थाना क्षेत्र के आर्य नगर निचली रोड निवासी गंगासागर महतो का पुत्र अर्जुन महतो के रूप में की गई है. जबकि घायलों में नगर थाना क्षेत्र के आर्य नगर निचली रोड निवासी राजू कुमार, विपिन कुमार, जलेश्वर महतो, विमलेश कुमार पर्वत, लगन कुमार, गुडू कुमार तथा सिवान जिले के दुरौंधा थाना क्षेत्र निवासी धोनी कुमार बताया शामिल है. इस दुर्घटना के बाद अफरातफरी मच गई. वहीं सभी घायलों को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. फिलहाल सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.

![]()

