उम्र बढ़ने के बाद शुगर और बीपी जांच कराना भी आवश्यक, निशुल्क स्वास्थ्य कैंप में वैसे मरीजों की संख्या रही अधिक : डॉक्टर ओंकारनाथ

उम्र बढ़ने के बाद शुगर और बीपी जांच कराना भी आवश्यक, निशुल्क स्वास्थ्य कैंप में वैसे मरीजों की संख्या रही अधिक : डॉक्टर ओंकारनाथ

CHHAPRA DESK – सारण जिले के कोपा प्रखंड अंतर्गत बसडिला गांव स्थित मईया स्थान पर छपरा के प्रसिद्ध फिजिशियन सह छाती, पेट, मधुमेह एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ ओंकार नाथ द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया. जिसमें बसडिला के आसपास गांव के सैकड़ों गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों को निशुल्क चिकित्सीय सलाह के साथ निशुल्क ब्लड शुगर जांच, न्यूरोपैथी जांच किया गया. वहीं आवश्यकता अनुसार मरीजों को निशुल्क दवाएं भी प्रदान की गई.

मौके पर डॉक्टर श्री नाथ ने बताया कि शिविर में ज्यादातर मरीज हाई बी पी और शुगर के मिले, जो कभी शुगर बी पी जांच ही न कराए थे और जॉच में ज्यादा बढ़ा हुआ पाया गया. उन्होंने बताया कि उम्र बढ़ने के बाद शुगर और बीपी जांच कराना भी आवश्यक है. ताकि, उन्हें खान-पान सुधारने और परहेज करने से उसे नियंत्रित किया जा सके. उनके द्वारा वैसे मरीजों को खान-पान, परहेज व योग-व्यायाम भी बताया गया.

उन्होंने बताया कि ठंड में स्ट्रोक व पैरालाइसिस का खतरा ज्यादा रहता है इसलिए हार्ट, बीपी, शुगर का दवा छोड़ना नहीं चाहिए. साथ ही ठंड से अपनेआप को बचाना चाहिए. चिकित्सा शिविर के आयोजन में ऋषिकेश, रंजन, विजय पांडे, दुर्गेश पांडे, संजय तिवारी, धर्मेंद्र तिवारी, मुकेश तिवारी का सराहनीय योगदान रहा.

Loading

54
E-paper Health ब्रेकिंग न्यूज़