CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत श्याम चक मोहल्ला स्थित रेलवे ढाला संख्या 50 और 51 के ऊपर फ्लाई ओवर निर्माण कार्य को बाधित करते हुए मोहल्ले वासियों ने वहां अंडर पास बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. आक्रोशित लोगों के द्वारा निर्माणाधीन फ्लाईओवर के ऊपर ही धरना-प्रदर्शन जारी किया गया है. बता दें कि निर्माणाधीन ओवरब्रिज में अंडरपास बनाने को लेकर मोहल्ले के लोगों ने पूर्व में जिलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों को इस संदर्भ में लिखित आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि फ्लाईओवर निर्माणाधीन है.
उक्त ढाला के दोनों तरफ घनी आबादी है और निर्माधीन ओवर बीच में कहीं भी रेलवे की तरफ से अंडर पास नहीं दिया जा रहा है. जिसको लेकर वहां के लोगों को एक तरफ से दूसरे तरफ जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. फ्लाईओवर निर्माण के बाद कई किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ेगा. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि निर्माणाधीन फ्लाईओवर के दक्षिण में सरकारी विद्यालय, सरकारी स्वास्थ्य उप केंद्र, जन वितरण प्रणाली दुकान, आंगनबाड़ी केंद्र एवं कई निजी विद्यालय एवं अस्पताल संचालित होते हैं. अंडर पास नहीं होने से के उत्तर स्थित एक बड़ी आबादी के छोटे-छोटे बच्चों बच्चियों को पठन-पाठन हेतु विद्यालय आना-जाना भी मुश्किल हो जाएगा.
अगर अंडर पास नहीं बनता है तो वह लोग शिक्षा से वंचित हो जाएंगे. वहीं प्राथमिक चिकित्सा जैसे बुनियादी सुविधा से भी वंचित हो जाएंगे. ऐसी स्थिति में सभी श्याम चक मोहल्ला वासी एक पैदल अंडरपास का निर्माण करने को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात की है. प्रदर्शन करने वालों में शैलेंद्र कुमार, राजीव रंजन दास, उमेश राय,विपिन राय, सुधांशु राय, दिनेश प्रसाद, गौतम कुमार, परशुराम राय, संजीत कुमार समेत दर्जनों लोग शामिल रहे.