उप प्रमुख पर फायरिंग कर भाग रहे चार अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ा ; पांचवा हथियार लेकर भागने में रहा सफल

उप प्रमुख पर फायरिंग कर भाग रहे चार अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ा ; पांचवा हथियार लेकर भागने में रहा सफल

SIWAN DESK – बिहार के सिवान में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. आज कार सवार अपराधियों ने सिवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के चुलाई हाता के समीप बड़हिया के उप प्रमुख वकील अहमद पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. जिसके बाद भागने के क्रम में ग्रामीणों ने चार अपराधियों को पकड़ लिया, जबकि पांचवा अपराधी हथियार लेकर भागने में सफल रहा.इस मामले में पीड़ित वकील अहमद ने बताया कि वह दरवाजे पर बैठा था, तभी एक काले रंग की कार से कुछ अपराधी दरवाजे पर आये और रंगदारी नहीं देने के कारण उन लोगों के द्वारा गोली चलाते हुए भागने लगे. तभी गांव के लोगों ने चार अपराधियों को पकड़ लिया.

घटना के बाद हथियार के साथ एक व्यक्ति भाग निकला, जिसका नाम नईम है. वही चार अन्य अपराधी पकड़े गए. वहीं पकड़े गए चार अपराधियों में एक का नाम आमिर खान उर्फ रंगदार बिहारी है, पिता का नाम दरोगा खान है जो झखाड़ी हाता बड़हरिया का रहनेवाला है.दूसरे अपराधी का नाम शाहरुख मियां पिता उस्मान मियां, झखाडी हाता बड़हरिया का रहनेवाला है। तीसरा अपराधी राजा खान पिता दरोगा खान जो बड़हरिया का रहनेवाला है. चौथा अपराधी एहसान खान पिता अली अकबर खान, सबरेजी मीरगंज का रहनेवाला है. पांचवा अपराधी जिसका नाम नईम मियां है हथियार व गोली के साथ फरार हो गया है. अपराधियों को पकड़े जाने के बाद उन्हें बड़हरिया थाने को सौंप दिया गया है,

साथ ही साथ प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए भी उप प्रमुख व उनके परिजनों ने गुहार लगाई है.वहीं इस मामले में बड़हड़िया थाना अध्यक्ष रूपेश वर्मा ने बताया कि वह प्रमुख के द्वारा सूचना देने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और जांच में जुटी हुई है. वही गोली किन कारणों से चलाई गई है. इस बात को लेकर अपराधियों से पूछताछ हो रही है. वहीं घटना सत्य पाए जाने के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया जाएगा. फिलहाल सभी की गिरफ्तारी की गई है. इस मामले में आवेदन भी प्राप्त हुआ है. जांचोंपरांत पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करेगी.

Loading

48
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़