उपचार में ही नहीं गीत-संगीत व नृत्य में भी अपनी पहचान रखते हैं यहां के डाॅक्टर्स ; दिवाली हो या होली मचा देते हैं धमाल

उपचार में ही नहीं गीत-संगीत व नृत्य में भी अपनी पहचान रखते हैं यहां के डाॅक्टर्स ; दिवाली हो या होली मचा देते हैं धमाल

CHHAPRA DESK –  सारण के डॉक्टर सिर्फ इलाज ही नहीं करते बल्कि, गीत-संगीत व नृत्य में भी पारंगत है. अपनी तमाम व्यवस्तताओं के बावजूद भी वे लोग गीत-संगीत के काफी करीब है. वैसे तो सुबह से रात तक मरीज से घिरे रहते हैं लेकिन जैसे ही समय मिलता है गीत-संगीत की दुनिया में भी गोते लगाते रहते हैं. ऐसी स्थिति में होली मिलन समारोह हो या दीपावली मिलन समारोह, वे परिवार सहित खुशियों को बटोरने में पीछे नहीं हटते हैं और जमकर धमाल करते हैं. दीपावली मिलन समारोह की पूर्व संध्या पर भी चिकित्सकों ने शहर के क्षत्रधारी बाजार स्थित आईएमए भवन में ऐसा धमाल मचाया की कि आईएमए भवन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा.

कार्यक्रम की शुरुआत शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक सह भाजपा विधायक सीएन गुप्ता के द्वारा दीपावली का दीप जलाकर किया गया. तदुपरांत चिकित्सकों ने गीत-संगीत, नृत्य एवं वाद्य यंत्रों के संगीतमय वादन से ऐसा शमां बांधा कि दर्शक दीर्घा में बैठे चिकित्सक अपनी हंसी और ताली रोक नहीं पाए. आईएमए भवन ठहाकों और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा. डॉ किरण ओझा, डॉक्टर सुष्मिता ओझा एवं अन्य महिला चिकित्सकों ने नृत्य एवं संगीत से ऐसा शमां बांधा कि सभी चिकित्सक झूमने लगे.

वही कविता सिंह के द्वारा छठ गीत पर की सुंदर प्रस्तुति वातावरण भक्तिमय कर दिया और सभी चिकित्सक भी छठ गीत गुनगुनाने लगे. तदुपरांत डॉक्टर से प्रसाद एवं मेजर मधुकर के द्वारा माउथ ऑर्गन वाद्य यंत्र की मदद से संगीत की सुंदर प्रस्तुति की गई और पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा. इस मौके पर सभी चिकित्सकों के द्वारा बैलून फोड़ने सहित अनेक गेम भी खेले गए. जिसमें बेहतर प्रस्तुति के लिए चिकित्सकों को पुरस्कृत भी किया गया. वहीं बच्चों के बीच भी कई गेम खेले गए और बच्चों को पुरस्कार स्वरूप अनेक उपहार भेंट किए गए.

मौके पर आइएमए अध्यक्ष डॉ रंजितेश कुमार, सचिव डॉक्टर तौसीफ मुज्तबा, पूर्व अध्यक्ष डॉ दीपक कुमार, डॉ मकेश्वर चौधरी, डॉ शालिग्राम विश्वकर्मा, डॉ डीके ओझा, डॉ सीएन गुप्ता, डॉक्टर सुधांशु मिश्रा, डॉक्टर एसके सिंह, डॉक्टर एके गुप्ता, डॉक्टर सजल कुमार, डॉक्टर संजीव जयसवाल, डॉक्टर आलोक ओझा, डॉक्टर बबन कुमार सिंह, डॉक्टर राजीव रंजन, डॉ बीके श्रीवास्तव, डॉक्टर प्रत्युष रंजन, डॉ सत्यदेव प्रसाद, डॉक्टर जयश्री प्रसाद, डॉक्टर अमिता श्रीवास्तव, डॉक्टर महिमा पांडे, डॉ संगीता चौधरी, डॉक्टर किरण ओझा, डॉक्टर सुष्मिता ओझा, डॉक्टर प्रतिमा गुप्ता, डॉक्टर संजू प्रसाद सहित शहर के सभी चिकित्सकगण उपस्थित रहे.

 

Loading

61
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़