उत्पाद विभाग की गाड़ी से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत ; दूसरा गंभीर, आक्रोशित  लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

उत्पाद विभाग की गाड़ी से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत ; दूसरा गंभीर, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

CHHAPRA DESK –  उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के खिलाफ छापेमारी के दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति को अपनी गाड़ी से कुचल दिया. जबकि दूसरा गंभीर स्थिति में रेफर किया गया. मृत व्यक्ति की पहचान सोनपुर थाना क्षेत्र के बबूरबानी गांव निवासी स्वर्गीय सुरेश राय के पुत्र संजीत कुमार राय उर्फ मसाहा के रूप में की गई है. वहीं घायल की पहचान बबुरबानी गांव निवासी उसके मित्र भूषण राय के रूप में की गई है जो की अदालत राय का पुत्र है. दोनों की उम्र 35 से 40 वर्ष बताई जा रही है.

इस घटना के संबंध में कुछ लोगों का कहना है कि मृतक शराब कारोबारी है जिसे पकड़ने के लिए पीछा करने के दौरान उत्पाद विभाग पुलिस की गाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है. घटना सोनपुर थाना क्षेत्र के दुधैला मोड़, भिनिक टोला गैस एजेंसी के समीप की है. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर करीब एक घंटे तक जमकर प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं दुर्घटना के बाद उत्पाद विभाग की पुलिस वाहन छोड़कर निकल गई, जो कि अनियंत्रित होकर बाइक को ठोकर मारने के बाद सड़क से उतरकर खेत की तरफ चली गई थी. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

जिसकी सूचना के बाद सोनपुर थाना अध्यक्ष पुनि राजनंदन दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने के बाद जाम हटवाया. तब तक एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम कराये जाने की प्रक्रिया की जा रही है. इस मामले में थाना अध्यक्ष ने बताया कि उत्पाद विभाग के पुलिस वाहन से कुचलकर एक युवक की मौत हुई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से उपचाररत है. मामले की जांच की जा रही है.

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़