BANKA DESK – बिहार के बांका में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान अपराध की योजना बना रहे एक अपराधी को बम बनाने वाली सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं दो अपराधी मौके से भागने में सफल रहा है। टीम ने दौरान एक पल्सर बाइक आधा किलो ऑरेंज कलर का विस्फोट व बम बनाने वाले सामग्री को बरामद किया गया है. रविवार की देर शाम कटोरिया थाना परिसर में थाना अध्यक्ष महेश्वर राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का उद्भेदन किया. इस मामले में थाना अध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना पर बांका उत्पाद विभाग की टीम ने कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भोरसार जंगल के पास शराब बरामद को लेकर छापेमारी के दौरान वाहन चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान झारखंड की ओर से एक बाइक पर तीन युवक का तेज रफ्तार में आ रहा था,
जिसे उत्पाद विभाग की टीम ने रुकने का इशारा किया. पुलिस को देखकर बाइक सवार तेज रफ्तार में भागने लगा. इसके बाद काफी संख्या में पुलिस को देखकर एक युवक ने एक कुएं के पास बाइक रोककर एक झोले में भरी हुई सामग्री फेक कर भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने दौड़कर एक युवक को पकड़ लिया. साथ ही झोले से बम बनाने वाली सामग्री बरामद की गयी. गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ के दौरान अपना नाम बांका थाना क्षेत्र के मनोज दास बताया है. मौके से फरार आने दो अपराधियों का भी नाम पूछताछ के दौरान बताया गया है.
फरार अपराधी का नाम तूफानी दास एवं चंद्रमुंडी मंदिर थाना क्षेत्र के रामचूर गांव निवासी राजू पासवान है. कटोरिया थाना अध्यक्ष महेश्वर राय ने बताया कि बम बनाने वाले सामग्री के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. मौके से फरार अन्य दो अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. साथ ही बताया कि गिरफ्तार एवं फरार अपराधी के विरुद्ध डकैती मामले में नामजद केस दर्ज था. पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.