उत्पाद विभाग ने लग्जरी कार से 25 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

उत्पाद विभाग ने लग्जरी कार से 25 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

 

CHHAPRA DESK – सारण जिला उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत महमदा गांव स्थित चौक से एक कार को जब्त किया. जब्त कार की डिक्की और सीट से कुल 25 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने तस्कर चालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर जिले के गड़खा थाना अंतर्गत महमदा गांव निवासी स्वर्गीय रामायण महतो का पुत्र रंजीत महतो बताया गया है.

इस बात की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त कार से करीब ₹173000 मूल्य का विदेशी शराब बरामद किया गया है. इस मामले में गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है. छापेमारी टीम में उत्पाद विभाग से सुनील कुमार, बैजू कुमार, पप्पू कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. बताते चले कि बिहार में शराबबंदी के बाद कारोबारी मोटी कमाई को लेकर शराब की तस्करी में लिप्त हैं.

यूपी, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान से शराब लाने को लेकर वे तरह-तरह के जुगत लगा रहे हैं. वहीं पुलिस भी तू डाल-डाल तो पात-पात की खेल खेल रही है. बावजूद इसके किसी न किसी प्रकार शराब बिहार के कोने-कोने तक पहुंच रहा है. अगर सारण की माने तो जिले में शराब की होम डिलीवरी का धंधा जोर-जोर से चल रहा है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़