CHHAPRA DESK – सारण जिला उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी कर 400 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब एवं 14 लीटर चुलाई शराब बरामद किया है. वही छापेमारी के दौरान स्कूटी सवारी धंधेबाज को गिरफ्तार भी किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 400 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब जब्त किया गया, जिसकी कुल मात्रा 72 लीटर बताई जा रही है.
उस दौरान वाहन मालिक भाग निकला, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं दूसरी घटना में छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मेथालिया चौक के समीप स्कूटी सवार एक युवक को रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास से 14 लीटर चुलाई शराब बरामद की गई. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार युवक जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के कराह गांव निवासी अशोक सिंह का 20 वर्षीय पुत्र बादल कुमार बताया गया है.
जिसे गिरफ्तार का उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा गया है. बता दे कि उत्पाद विभाग के द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार छापेमारी अभियान चलाकर शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार कर शराब की बरामदगी की जा रही है. जिसके कारण शराब धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है.