CHHAPRA DESK – मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त केशव कुमार झा के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम जिले में शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. उसी क्रम में आज मांझी थाना अंतर्गत घोरहट के दियारा में विशेष अभियान चलाया गया. उत्पाद विभाग की टीम ने ड्रोन की सहायता से तटीय इलाके एवं दियारा क्षेत्र को खंगाला और चिन्हित स्थानों पर विशेष अभियान चलाया और पांच शराब भट्ठियों को ध्वस्त भी किया. उस दौरान करीब 32 हजार किलो जावा-महुआ को नष्ट किया गया.

वहीं सैकड़ों लीटर निर्मित और अर्द्धनिर्मित शराब को भी नष्ट कर दिया गया. इसके साथ ही शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण ड्रम, चूल्हा वह अन्य सामग्री को भी तहस-नहस किया गया. वही इस अभियान के कारण शराब करो गाड़ियों में हर काम पहुंचा रहा हड़कंप मचा रहा लेकिन किसी कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हुई. क्योंकि दियारा क्षेत्र में पुलिस के पहुंचते ही कारोबारी भट्ठी व शराब छोड़कर भाग खड़े हुए. छापेमारी अभियान का नेतृत्व मद्यनिषेध निरीक्षक सुनील कुमार ने किया. छापेमारी दल में सअनि बैजू कुमार, सअनि पप्पू कुमार, सअनि सोहराब आलम एवं महिला सिपाही तन्नु कुमारी व गृहरक्षक बल शामिल थे.

![]()

