CHHAPRA DESK – बिहार में शराब बंदी पूर्ण रूप से लागू है, लेकिन इसके बावजूद शराब के धंधेबाज यूपी, हरियाणा या पंजाब से उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार में शराब की बड़ी खेप लाकर शराब बंदी का माखौल बनाने में लगे हुए हैं. हालांकि सारण उत्पाद विभाग द्वारा बिहार की सीमा में प्रवेश करने के दौरान ही मंसूबे पर पानी फेर दिया जाता है. बावजूद इसके सारण में एक फोन पर शराब की होम डिलीवरी हो रही है.

शराब करो बड़ी के खिलाफ अभियान चला कर आज सरल विवाद विभाग की टीम ने तीन जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार भी किया है. पहली घटना में यूपी-बिहार को जोड़ने वाले जेपी सेतु स्थित मांझी चेकपोस्ट की है जहां जयप्रभा सेतु पर तैनात उत्पाद विभाग की पुलिस ने शराब लदी कार को जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में उत्पाद विभाग के चेक पोस्ट प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि शनिवार को चेक पोस्ट पर वाहन जांच की प्रक्रिया चल रही थी.

उसी क्रम में जयप्रभा सेतु होकर यूपी की तरफ से आ रही बिहार नंबर की सफेद रंग की कार पर पुलिस की नजर पड़ी. सीमा पर तैनात उत्पाद विभाग की पुलिस द्वारा जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें तस्करों द्वारा चादर के नीचे छुपाकर रखी गई 315 एमएल की दो पेटी तथा 750 एमएल की 32 पेटी रॉयल स्टेज अंग्रेजी शराब बरामद की गई. जिसके बाद पुलिस ने शराब लदी कार को जब्त करने के साथ ही उसमें सवार दोनों तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ करने के बाद मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत उन्हें न्यायिक हिरासत में छपरा जेल भेज दिया गया है. पुलिस द्वारा पूछ ताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि शराब की यह खेप उत्तर प्रदेश के बैरिया से छपरा शहर ले जाया जा रहा था. गिरफ्तार दोनों तस्कर बिहार के मोतिहारी जिले के पकड़ी दयाल थाना अंतर्गत डूवरवाना गांव निवासी राजकुमार राम का पुत्र शिबू कुमार एवं मझार गांव निवासी वासुदेव प्रसाद का पुत्र छोटेलाल प्रसाद बताये गये हैं.

वहीं दूसरी घटना में जिले के मशरक थाना अंतर्गत गोपालबाड़ी गांव के समीप के दौरान हीरो पैशन प्रो बाइक से 215 पीस टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब, जिसकी कुल मात्रा करीब 39 लीटर है, जब्त किया गया. वही उस दौरान जिले के मोढौरा थाना अंतर्गत मढ़ौरा निवासी सुरेश साह के पुत्र मिंकु कुमार को गिरफ्तार किया गया. जबकि तीसरी घटना में सोनपुर थाना अंतर्गत गोला बाजार के समीप सात बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया,

जो की बलिया जिले के उद्धव थाना अंतर्गत तंगुनिया गांव निवासी राम सरीखा प्रसाद का पुत्र राकेश कुमार बताया गया है. इस प्रकार उत्पाद विभाग ने करीब 3 लाख की अंग्रेजी शराब के साथ अलग-अलग प्रयास में चारों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. छापेमारी टीम में उत्पाद विभाग से राजीव रंजन, कुंदन कुमार, राम कैलाश प्रसाद, सद्दाम हुसैन, अशोक कुमार, सियाराम सा व मंटू दास शामिल थे.

![]()

