उत्पाद विभाग ने टेंपो व नदी तट से भारी मात्रा में विदेशी शराब किया बरामद ; टोटो व टेंपो जब्त

उत्पाद विभाग ने टेंपो व नदी तट से भारी मात्रा में विदेशी शराब किया बरामद ; टोटो व टेंपो जब्त

CHHAPRA DESK –  मद्यनिषेध विभाग के सहायक अयुक्त केशव कुमार झा के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नदी तट एवं टेंपो से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. हालांकि कारोबारी भाग निकलने में सफल रहे हैं. टीम ने सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदपुर नवादा गांव स्थित नदी तट पर छापेमारी कर वहां से बियर की बड़ी खेप जब्त की गई है. उस दौरान मद्य निषेध निरीक्षक राजीव रंजन के नेतृत्व में पुष्पा कुमारी, शैलेश कुमार एवं सशस्त्र बल के द्वारा कुल 422 बोतल शराब को जब्त किया गया. वहीं उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है.

जिन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. इस घटना से शराब कारोबारियों में हड़कंप है. वहीं सहायक अयुक्त के निदेशानुशार विदेशी शराब की बड़ी खेप आने की सूचना पर मशरक उत्पाद थाना द्वारा गौरा थाना क्षेत्र के रामपुर नहर के पास छापामारी की गई. वहां नहर के पास एक हरा रंग का टेम्पो और एक लाल रंग का ई रिक्शा दिखा. उत्पाद थाना को देखकर शराब तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. उक्त दोनों वाहनों की तलाशी ली गई तो दोनो वाहनों में बने गुप्त तहखाने से करीब 129.6 लीटर विदेशी शराब (720 पीस टेट्रा पैक) की बरामदगी की गई.

टेम्पु पिकअप के तहखाने से करीब 86.4 लीटर (480 टेट्रा पैक) और ई रिक्शा के तहखाने से करीब 43.2 लीटर (240 पीस टेट्रा पैक) विदेशी शराब की जब्ती की गई. जिसके बाद वाहन मालिक के विषय में जानकारी प्राप्त किया जा रहा है और जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी. छापामारी दल में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक कुंदन कुमार, मंजीत साव, सहायक अवर निरीक्षक सियाराम साह, कीर्ति सिंह और अमरजीत कुमार के साथ अन्य सशस्त्र बल शामिल थे.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़