वाहन एवं ट्रेन की च’पेट में आने से दो व्यक्ति की मौ’त ; एक श’व की नहीं हुई शिना’ख्त

वाहन एवं ट्रेन की च’पेट में आने से दो व्यक्ति की मौ’त ; एक श’व की नहीं हुई शिना’ख्त

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए दुर्घटनाओं में दो व्यक्ति की मौत हुई है. जिले के मशरक थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हुई है. मृत अधेड़ की पहचान जिले के मशरक थाना अंतर्गत हनुमानगंज कर्णपुरा गांव निवासी दूधनाथ रावत के 32 वर्षीय पुत्र महेश रावत के रूप में की गई. हालांकि गंभीर रूप से जख्मी को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. जहां सदर अस्पताल पहुंचने के दौरान उसकी मौत हो गई.

जिसके बाद सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा है, जहां शव का पोस्टमार्टम कराई जाने की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं दूसरी घटना में छपरा-सिवान रेल खंड पर एकमा रेलवे स्टेशन स्थित कर्णपुरा गांव के समीप किसी ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की कटकर मौत हुई है. जिसके कारण शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है.

इस घटना की सूचना के बाद पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान को लेकर उसे 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा. समाचार प्रेषण तक ट्रेन से कटकर मृत युवक के शव की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं पुलिस 100 की पहचान को लेकर सोशल मीडिया का सहारा ले रही है.

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़