PATNA / CHHAPRA DESK – बिहार के बिहटा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया ह. जिनके पास से एक पिस्टल, एक कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, 2 मोबाइल फोन और 1 बाइक बरामद हुआ है. अपराधियों की पहचान छपरा के अनुभव कुमार और पवन कुमार के तौर पर हुई है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी अमनाबाद बांध के पास आने वाले हैं. इनपुट के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. स दौरान बाइक सवार 2 युवक पुलिस को देखकर भागने लगे.
जिसके बाद टीम ने दोनों को खदेड़कर पकड़ लिया. पवन कुमार के पास से एक झोला था, जिसमें हथियार रखा था. पुलिस ने बाइक और हथियार को जब्त कर लिया है. इस मामले में स्थानीय थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि क्राइम पर लगाम लगाने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. गिरफ्तार अपराधियों का क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है. कई बार जेल भी जा चुका है. पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.