वाहन चेकिंग के क्रम में अवैध हथियार बरामद कर दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

वाहन चेकिंग के क्रम में अवैध हथियार बरामद कर दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

SIWAN DESK –  सिवान जिला अंतर्गत जीबी नगर थाना अन्तर्गत विधि-व्यवस्था संधारण हेतु तरवारा नहर तेतर बाबा दीनदयालपुर स्थान के पास सघन वाहन चेकिंग किया जा रहा था. वाहन चेकिंग के क्रम में 01 मोटरसाइकिल सवार 02 व्यक्ति पुलिस चेकिंग को देखकर वाहन मोड़ कर भागने का प्रयास किया, जिसे उपलब्ध बल के सहयोग से पकड लिया गया. जांच एवं तलाशी के क्रम में क्रम में उक्त मोटरसाइकिल सवार 02 व्यक्तियों के पास से 01 देसी पिस्टल एवं 06 कारतूस जब्त कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

Add

इस संबंध में जीबी नगर थाना द्वारा धारा 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज कर अग्रेतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों में सिवान जिला अंतर्गत जीबी नगर थाना क्षेत्र निवासी सैनुदिन अंसारी एवं गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना क्षेत्र के महेचा गांव निवासी विशाल कुमार सिंह शामिल हैं. जिनके पास से 01 देसी पिस्टल, 06 कारतूस एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.

Loading

71
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़