VAISHALI DESK – बिहार में पुलिस वालों का रौब दिखे ना दिखे पर अपराधियों का खौफ जरूर दिख रहा है. अपराधियों के हौंसले काफी बुलंद हो गये हैं. प्रदेश से हर रोज लूट, अपहरण, हत्या और रेप जैसे मामले सामने आते रहते हैं. अपराधियों के दुस्साहस का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि अब पुलिस पर फायरिंग और उनकी हत्या करने से भी वह गुरेज नहीं कर रहे हैं. ताजा मामला बिहार के वैशाली जिले से सामने आया है. जहां अपराधियों ने पुलिसवाले की गोली मारकर हत्या कर दी है.
घटना सराय थाना क्षेत्र के सूरत चौक की है. जहां पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. अपराधियों ने वाहन चेकिंग के दौरान इस घटना को अंजाम दिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एक बाइक से दो नकाबपोश अपराधियों को जब पुलिस ने रोका तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में पुलिस अधिकारी अमिता बच्चन को कथित तौर पर चार गोलियां लगीं. उनको आनन-फानन में हाजीपुर सदर अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि गस्त कर रही पुलिस को जब बाइक पर सवार दो युवकों पर शक हुआ तो उन्हें रोकने का प्रयास किया गया. जिसके बाद बाइक को छोड़कर दोनों युवक भागने लगे. जिसे पुलिस बल ने खदेड़ना शुरू कर दिया. इस क्रम में दोनों युवकों में से एक युवक ने पुलिस पर अंधाधुंध गोली चला दी. गोली लगने से पुलिस का जवान अमिता बच्चन घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने दोनो युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि पुलिस ने नही की है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अपराधी किसी आपराधिक घटना को अंजाम दे रहे थे, तभी पुलिस वहां पहुंच गई और अपराधियों की फायरिंग में एक पुलिसकर्मी की मौत हुई है. फिलहाल जांच जारी है.