CHHAPRA / VAISHALI DESK – शिक्षा विभाग, वैशाली के वर्तमान एडीपीसी का सारण के सोनपुर से फिरौती हेतु अपहरण की घटना में शामिल सभी अभियुक्तों को सोनपुर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर दिया गया है. हालांकि त्वरित कार्रवाई करते हुए एडीपीसी डॉ उज्जवल को महज 05 घंटे के अन्दर सकुशल बरामदगी की गयी थी. जिसके बाद उनके लिखित प्रतिवेदन के आधार पर सोनपुर थाना काण्ड सं० -1191/23 दर्ज कर 04 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था. उक्त घटना मे अपहृत का मोबाईल, लेपटॉप, आदि सामान अपहरणकर्ता छीन कर भाग गये थे, जिसकी बरामदगी नहीं हुई थी.
उक्त कांड के अनुसंधान के कम में तकनीकी के विश्लेषण एवं जिला आसूचना इकाई, सारण के सहयोग से वैशाली जिला के काजीपुर ओ०पी० क्षेत्र एवं सदर थानाक्षेत्र से वादी/अपहृत डॉ उज्जवल कुमार का लूटे गये एक रेडमी कम्पनी का मोबाईल एवं एक एच०पी० कम्पनी का लैपटॉप के साथ घटना में संलिप्त शेष बचे लूट के सामान को बरामद कर लिया गया है. उसे मामले में कुल पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जिसमें हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के गुरमिया गांव निवासी अप्राथमिकी अभियुक्त मनीष कुमार, अभिषेक कुमार उर्फ छोटू, दीपू कुमार, रवि कुमार एवं चंदन को गिरफ्तार किया गया है.
विदित हो कि बीते वर्ष 16 दिसंबर की रात्रि वैशाली जिला में शिक्षा विभाग के एडीपीसी पद पर पदस्थापित डाॅ उदय कुमार उज्जवल का अपहरण हाजीपुर से पटना जाते समय सोनपुर में प्रवेश करते ही कुछ अपराधियों द्वारा वाहन समेत कर लिया गया था और उन्हें हाजीपुर की तरफ ले जाया गया था. इस सूचना के मिलते ही सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला के द्वारा टीम गठित कर अपराधियों के पीछे लगाया गया और पुलिस को सफलता भी मिली. अपराधियों को अंतत: हाजीपुर में उनको छोड़कर भागना पड़ गया. इसके बाद पुलिस ने उन्हें कर सहित सकुशल बरामद कर लिया था.