वाल्मीकि नगर गंडक बराज से रात्रि 12:00 बजे डिस्चार्ज किया जा सकता है 6 लाख क्यूसेक से अधिक वाटर ; सारण तटबंध पर दबाव को ले हाई अलर्ट

वाल्मीकि नगर गंडक बराज से रात्रि 12:00 बजे डिस्चार्ज किया जा सकता है 6 लाख क्यूसेक से अधिक वाटर ; सारण तटबंध पर दबाव को ले हाई अलर्ट

CHHAPRA DESK –  भारत-नेपाल के बॉर्डर पर स्थित वाल्मीकि नगर बराज से आज रात्रि 12:00 बजे 6 लाख क्यूसेक से अधिक वाटर डिस्चार्ज किया जा सकता है. जिसकी संभैको लेकर सारण तटबंध पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है. बताया जा रहा है कि वाल्मीकि नगर बराज से छोड़ा गया पानी 29 सितंबर को सारण जिला क्षेत्र से गुजरेगा. गंडक नदी बेसिन क्षेत्र के सभी सीमावर्ती प्रखण्डों पानापुर, तरैया, मकेर, परसा, सोनपुर आदि को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी देते हुए जिला प्रशासन ने बताया कि सभी प्रखंड/अनुमण्डल स्तरीय पदाधिकारियों एवं प्रखण्डों के वरीय पदाधिकारियों को लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सभी बांधों एवं तटबंधों की 24×7 निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा दिया गया है. बाढ़/नहर कार्य प्रमंडल के सभी अभियंताओं को भी लगातार क्षेत्र में बने रहते हुए सभी बांधो एवं तटबंधों पर सतत निगरानी रखने को कहा गया है. गंडक नदी के सीमावर्ती प्रखंडों के निचले हिस्से में रहने वाले लोगों को सजग एवं सतर्क रहते हुए अपने मवेशियों को सुरक्षित ऊंचे स्थल पर रखने का अनुरोध किया जा रहा है.

 

Loading

56
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़