वाराणसी मंडल का पेन्शन अदालत 57 परिवादों के निस्तारण के साथ हुआ सम्पन्न

वाराणसी मंडल का पेन्शन अदालत 57 परिवादों के निस्तारण के साथ हुआ सम्पन्न

CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं उनके आश्रितो के बकाये के समापक भुगतान हेतु वाराणसी मंडल पर पेन्शन अदालत का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित भारतेन्दु सभाकक्ष में मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल,वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक प्रीती वर्मा, मंडल कार्मिक अधिकारी विवेक मिश्रा सहित मजदूर युनियन के मंडल मंत्री एन बी सिंह, कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी तथा पेंशनर असोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर सिंह समेत सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं उनके आश्रित उपस्थित थे.

पेंशन अदालत में मंडल रेल प्रबंधक श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पेंशन अदालत का आयोजन किया गया है. कार्मिक तथा लेखा विभाग के कर्मचारियों ने यथासंभव प्रयासों से शत-प्रतिशत परिवादों के निस्तारण का प्रयास किया है. यह प्रसन्नता का विषय है, कि इस अदालत हेतु प्राप्त 59 परिवादों में 57 परिवादों को पूर्ण रूप से निस्तारित किया गया तथा प्रमाणिक दस्तावेजों के आभाव में 02 परिवादों को प्रक्रियाधीन रखा गया है.


उन्होंने कहा की आदर्श स्थिति तो तब मानी जायेगी जब पेंशन अदालत की आवश्यकता ही न पड़े, किन्तु कभी-कभी भत्तो की दर में बढ़ोत्तरी के आदेश देर से प्राप्त होते है, या किन्ही मदों पर शुद्धिपत्र या दरों में संशोधन होते रहे है, या कभी दस्तावेजों की कमी की वजह से सबकुछ सही होते हुए भी भुगतान जारी न करने की मजबूरी होती है या पे-कमीशन की सिफारिश पिछली तिथि से लागू मानी जाती है. इस कारण इस प्रकार के आयोजन की आवश्यकता होती है. इस पेन्शन अदालत का संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल एवं धन्यवाद ज्ञापन मंडल कार्मिक अधिकारी विवेक मिश्रा ने किया.

Loading

54
E-paper