वाराणसी मंडल के एडीआरएम व आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट पहुंचे छपरा

वाराणसी मंडल के एडीआरएम व आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट पहुंचे छपरा

CHHAPRA DESK – छपरा जंक्शन पर एडीआरएम आरके सिंह व आरपीएफा के सीनियर कमांडेंट एस रामकृष्णन में जांच की. उस दौरान एडीआरएम ने सबसे पहले कू रनिंग रूम की जांच की. वहीं डीजल लॉबी व प्लेटफार्म संख्या पांच व छह समेत रेल लाइन व नये प्लेटफार्म, सेकंड एंट्री का भी निरीक्षण किया. उस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सेकंड एंट्री का निर्माण जल्द से जल्द किया जाये ताकि यात्रियों का आवागमन शुरू हो सके, वहीं डीजल लॉबी में कर्मियों के समस्याओं से भी अवगत हुए. वहीं कू रनिंग रूम में लोको पायलट की व्यवस्था समेत विभिन्न पहलुओं पर भी कर्मियों से बातचीत की.

दुर्घटनायान समेत मेडिकल उपकरणों के रख रखव की भी जांच की. वही आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट एस रामकृष्णन ने जंक्शन पर भीड़ नियंत्रण को ले दिशा निर्देश दिये. वही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश पवार व प्रभारी मुकेश कुमार सिंह के साथ लिये. इस दौरोत कमांडेंट ने डॉग स्क्वायड टीम की भी जांच की, दोनों स्वान की कुसलता की भी जांच की. ट्रेनों व प्लेटफार्म पर पुलिस को नियमित मुस्तैद के साथ साथ चोर उच्चकों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया.

 

अधिकारियों के आगमन को लेकर अलर्ट रहा रेल प्रशासन

अधिकारियों के आगमन को लेकर जंक्शन व प्लेटफार्म पर साफ सफाई की उच्वं व्यवस्था की गई थी. इसके साथ ही
सर्कुलेटिंग एरिया से सभी अनाधिकृत वाहनों को स्टेशन परिसर से बाहर रखा गया था. सभी चार पहिया वाहनों को वाहन स्टैंड में खड़ा करने का निर्देश दिया गया.

Loading

E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़