वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक ने छपरा जंक्शन का निरीक्षण कर पदाधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक ने छपरा जंक्शन का निरीक्षण कर पदाधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

CHHAPRA DESK –  वाराणसी मंडल के रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने आज छपरा जंक्शन का निरीक्षण किया. उस दौरान उन्होंने प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, यूटीएस हॉल समेत अन्य विभागों की गहनता से जांच की. वहीं उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा को लेकर प्रतिदिन बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है. बीते त्योहारों को ध्यान में रखते हुए यात्री सुविधाओं का विस्तार हो रहा है. प्लेटफार्म संख्या एक पर ट्रेनों की प्रतीक्षा में ज्यादा भीड़ होती है जिसको लेकर वेटिंग हॉल में यात्रियों के बैठने के लिए और अधिक बेंच लगाने का निर्देश दिया. जंक्शन स्थित टिकट वेंडिंग मशीन को नियमित तौर पर चालू रखने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने देखा जिस टिकट वेंडिंग मशीन पर कर्मी तैनात है वहां यात्रियों की भारी भीड़ है.

Add

जिसके बाद डीसीआई को निर्देश दिया कि जो भी अन्य टिकट वेंडिंग मशीन है जहां कर्मी तैनात नहीं है उस मशीन पर ऐसी सुविधा हो कि यात्री खुद से मशीन से टिकट प्राप्त कर ले, कर्मियों का सहयोग न लेना पड़े. यूटीएस हाल में जर्जर जगहों को जल्द सही कराने का निर्देश दिया. रेल प्रबंधक के आगमन को लेकर सरकुलेटिंग एरिया मे साफ सफाई की सुदृढ़ व्यवस्था की गई थी. जांच के क्रम में पहुंचे वेटिंग हॉल में पुराने स्टॉल जो जर्ज़र स्थिति मे है और दरवाजा भी पूरी तरह से टूटा हुआ था लेकिन उसको देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि किसी कर्मी के द्वारा उपयोग में लाया जा रहा है जिसको तत्काल खाली करा कर रेल के उपयोग मे लाने का निर्देश दिया.

एसी वेटिंग हाल का प्रस्ताव जल्द, लगेज स्कैनर मशीन भी होगी दुरस्त

जंक्शन पर एसी वेटिंग हॉल के संदर्भ में स्टेशन डायरेक्टर ने रेल प्रबंधक से बातचीत की जिसको लेकर उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म पर यात्रियों की सुविधा हेतु ए सी वेटिंग हॉल का निर्माण शुरू होगा. वहीं उन्होंने पत्रकारों को बताया कि जंक्शन स्थित लगेज स्कैनर मशीन के लिए भी टेंडर की प्रक्रिया भेज दी गई है जैसे ही प्रक्रिया पूरी होगी जल्द से जल्द लगेज स्कैनर मशीन को भी सुरक्षा के मदेनजर शुरू कर दी जाएगी. इस दौरान सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश पंवार, आरपीएफ के उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, विजय प्रताप सिंह, समेत अन्य मौजूद थे.

Loading

71
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़