
VARANASI DESK – वाराणसी मण्डल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने बीती रात्रि में 12559 बनारस-नई दिल्ली शिवगंगा एक्सप्रेस एवं 12581बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ऑन बोर्ड निरीक्षण किया. मण्डल रेल प्रबंधक ने यात्रियों को यात्रा के दौरान ट्रेन में दी जा रही सुविधाओं के साथ कोच के मेंटेनेन्स, साफ-सफाई, लिनेन की स्वच्छता तथा प्रसाधनों की साफ-सफाई तथा जलापूर्ति व्यवस्था का निरीक्षण किया. लिनेन का अवलोकन कर उन्होने संबंधित अधिकारी को लिनेन के बेहतर रख-रखाव सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया. श्री जैन ने फायर एवं स्मोक डिटेक्शन सिस्टम का निरीक्षण कर, इसके उचित रख-रखाव हेतु संबंधित को निर्देशित किया.

उन्होने कोच के अन्दर लगे अस्पष्ट स्टीकरों को हटाने का निर्देश दिया तथा आवश्यक एवं जागरूकता वाले स्टीकरों को स्पष्ट तरीके से निश्चित तथा पहुंच वाले जगह पर लगाने का निर्देश दिया. उन्होने दिव्यांग यात्रियों की सुविधा हेतु ब्रेल लिपि में लगाये गये बर्थ/सीट नम्बर तथा प्रसाधनों के साइनेज का भी निरीक्षण किया. उन्होने यात्रियों की सुरक्षा खासकर महिला यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा महिला यात्रियों से वार्ता कर उनकी प्रतिक्रिया भी जानी. मण्डल रेल प्रबंधक ने विभिन्न कोचों का निरीक्षण कर यात्रियों से उनकी सुरक्षा, कोच, प्रसाधन एवं लिनेन की स्वच्छता तथा ट्रेन में कार्यरत कर्मचारियों के व्यवहार पर फीडबैक भी प्राप्त किया.

![]()

