CHHAPRA DESK – महावीरी झंडा मेला का कार्यक्रम था. स्टेज पर नर्तकियां वल्गर गीतों पर ठुमके लगा रही थी. ऐसे में दरोगा भी अपने आप को रोक नहीं पाए और स्टेज पर चढ़कर कर नर्तकियों के बीच झुमके लगाने शुरू कर दिए. ठुमके के साथ बीच-बीच में उनका फ्लाइंग कि उड़ने लगा. फिर क्या था? सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो गया. वायरल करने वालों ने वीडियो में लिख भी दिया कि “ई दरोगा जी हैं”. वीडियो तेजी से वायरल हुआ. फिर कार्रवाई कैसे नहीं होती ? उक्त दारोगा की पहचान मशरक थाना में पदास्थापित पु०अ०नि० नंद किशोर सिंह के रूप में की गई.

उनको मशरक थाना द्वारा महावीरी झंडा जुलूस ड्यूटी हेतु डुमरशन के सांस्कृतिक कार्यक्रम मंच पर प्रतिनियुक्त किया गया था. जहां उनके द्वारा नर्तकियों के साथ ठुमके लगाने के साथ ही फ्लाइंग किस छोड़ा जाने लगा. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सारण एसएससी डॉक्टर कुमार आशीष के द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल उस वीडियो क्लिप की जांच अंचल पुलिस निरीक्षक, मशरक एवं अपर थानाध्यक्ष मशरक द्वारा करायी गई. जिसमें यह पुष्टि हुई कि पु०अ०नि० नंद किशोर सिंह, मशरका थाना वर्दी में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर चढ़कर नर्तकी के साथ नृत्य कर रहे हैं.

उनके द्वारा किया गया यह कृत्य पुलिस की छवि धुमिल करने वाली है तथा उनके कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, मनमानेपन एवं स्वेच्छाचारिता को परिलक्षित करता है. इस संदर्भ में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढौरा-02 से प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है तथा उक्त बरती गयी लापरवाही के विरूद्ध तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.

![]()

