CHHAPRA DESK –वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आलोक शर्मा को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) का निदेशक नियुक्त किया गया है, जिन्हें प्रधानमंत्री की सुरक्षा प्रदान करने का काम सौंपा गया है. 1991 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी शर्मा वर्तमान में एसपीजी में अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं. कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने कार्यभार संभालने की तारीख से अगले आदेश तक एसपीजी निदेशक के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.
कौन हैं आलोक शर्मा ?
1966 में जन्मे आलोक शर्मा उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के निवासी हैं. वह 1991 में भारतीय पुलिस सेवा में शामिल हुए हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं. वर्ष 2021 में एसपीजी में अतिरिक्त महानिदेशक के तौर पर अपनी नियुक्ति से पहले उन्होंने एसपीजी में आईजी की भूमिका निभाई है. बता दें कि 06 सितंबर को एसपीजी प्रमुख अरुण कुमार सिन्हा के निधन के बाद यह पद रिक्त था. अरुण कुमार सिन्हा 1987 बैच के केरल कैडर के आईपीएस अधिकारी थे. बता दें कि एसपीजी प्रधानमंत्री को निकटतम सशस्त्र सुरक्षा कवर प्रदान करती है.
एसपीजी का गठन 1988 में संसद में एक अधिनियम लाकर किया गया था
विदित हो कि एसपीजी का गठन 1988 में संसद में एक अधिनियम लाकर किया गया था. यह भारत के प्रधानमंत्री और उनके साथ आधिकारिक आवास पर रहने वाले उनके परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराती है. पहले यह पूर्व प्रधानमंत्रियों को भी सुरक्षा मुहैया कराती थी, लेकिन अब उन्हें जेड प्लस सुरक्षा कवर दिया जाता है.