CHHAPRA DESK – सारण जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा आज वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के अवसर पर सदर अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया गया. निरीक्षण के क्रम में चंचौरा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मौना के एक परीक्षा हॉल में परीक्षार्थियों से चिट-पुर्जा बरामद किया गया. जिसको लेकर उस परीक्षा हॉल के एक वीक्षक नीतीश कुमार पर कार्रवाई करते हुए इस आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी को संबंधित वीक्षक को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनिक कारवाई करने का निर्देश दिया गया.
जिसके बाद परीक्षा केंद्र के शिक्षकों में हड़कंप मच गया. बताते चले कि इससे पूर्व इंटरमीडिएट परीक्षा में भी डीएम के द्वारा एक वीक्षक पर कार्रवाई की गई थी. जिला अधिकारी अमन समीर ने इसके अतिरिक्त उक्त परीक्षा के कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण तथा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु अन्य केंद्राधीक्षकों एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये. डीएम की इस कार्रवाई के बाद वीक्षक काफी एहतियात बरत रहे हैं.