CHHAPRA DESK – वर्षों की दोस्ती में दरार पड़ते देर नहीं लगी. कुछ ऐसा हुआ कि दोनों ने एक दूसरे के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद गंभीर स्थिति में दोनों को छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बबन सिंह को रेफर किया गया है. उपचार के उपरांत बबन का उपचार निजी चिकित्सालय में कराया जा रहा है. चाकू बाजी में जख्मी दोनों दोस्त नगर थाना क्षेत्र के दहियांवा मोहल्ला निवासी हैं. दोनों जख्मी शहर के नगर थाना क्षेत्र के दहियांवा टोला मोहल्ला निवासी स्वर्गीय सूरज सिंह का पुत्र बबन सिंह तथा स्वर्गीय शंकर मिश्रा का पुत्र सुशील कुमार मिश्रा बताये गये है.बताया जा रहा है कि दोनों का एक दूसरे के घर पूर्व से आना-जाना रहा है. आज किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और चाकू बाजी की घटना हुई है.
जिसके बाद दोनों जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ संतोष कुमार ने बताया कि बबन के गले में चाकू लगा है. उसकी स्थिति गंभीर है जिसे बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर किया गया है. वही घटना की जानकारी मिलने पर नगर थानाअयक्ष संजीव कुमार ने अस्पताल पहुंचकर घायल से घटना के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने बताया कि दोनों दोस्त हैं और किसी बात को लेकर आपस में अनबन हुई है, तभी दोनों के बीच विवाद हुआ है. फिलहाल दोनों का बयान दर्ज नहीं हो सका है. फर्द बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल दोनों जख्मी का इलाज शहर के ही निजी क्लीनिक में जारी है.