CHHAPRA DESK – छपरा शहर के बहुचर्चित लूट कांड को वर्दी वाले गुंडों ने ही अंजाम दिया था. उनके द्वारा ही आभूषण व्यवसायी के अपहरण एवं 60 लाख लूट की घटना को दिया गया था. इस मामले में सारण पुलिस आज बड़ा खुलासा कर सकती है. उक्त बहुचर्चित मामले में पुलिस के द्वारा एसआईटी टीम का गठन कर छपरा, आरा, भोजपुर और पटना में लगातार छापेमारी कर रही थी. उस मामले में सारण पुलिस को बड़ी उपलब्धियां हाथ लगी है. सारण एसआईटी टीम ने राजधानी में बिहार पुलिस की बीएसएपी (BSPA) विंग के 2 जवानों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं लूट का कुछ सोना भी बरामद हुआ है.
सारण पुलिस ने पटना पुलिस की मदद से पटना के रुपसपुर थाना इलाके के महुआबाग से बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के जवान शशि भूषण सिंह को गिरफ्तार किया और पूछताछ व निशानदेही पर एक और सिपाही पंकज को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद पुलिस को काफी मात्रा में सोना भी मिला है. सादे लिबास में आई छपरा पुलिस की टीम ने जब सिपाही शशिभूषण को उठाया तो उसके अपहरण की अफवाह उड़ गई.
सिपाही की पत्नी अपहरण का केस दर्ज करवाने रुपसपुर थाने तक पहुंच गई लेकिन देर रात मामला कुछ और ही निकला. मुख्य आरोपी शशिभूषण बीएसएपी-5 में तैनात है. अब सभी को इंतजार है सारण एसपी के प्रेस कॉन्फ्रेंस का जिसके माध्यम से पुलिस एक बड़ा खुलासा करने वाली है. जिसमें एक बड़े गैंग का खुलासा होनेवाला है.