CHHAPRA DESK – सारण जिले के सरकारी स्कूलों के रात्रि प्रहरियों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में सोमवार को जमकर बवाल काटा. प्रहरियों का कहना था कि उनका 18 से 25 माह का वेतन बकाया है. लेकिन आज तक भुगतान नहीं किया गया. जबकि वेतन भुगतान की राशि राज्य मुख्यालय से रिलीज कर दी गयी है. वहीं विभाग के एक अफसर के द्वारा वेतन की राशि गबन करने के नियत से प्रहरियों को हटाने की साजिश रच जा रही है. जिससे उनके हटने के साथ ही राशि को गबन किया जा सके.
उनके जगह पर अपने चहते कर्मियों को बहाल करने की तैयारी हो रही है. रात्रि प्रहरी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में प्रहरी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में पहुंचे और वेतन भुगतान की मांग को लेकर हंगामा किया. साथ ही जिले के विभिन्न अधिकारियों को एक ज्ञापन देकर उनके मांगों पर विचार करने का आग्रह किया गया. मुख्य मांगों में बकाया मानदेय का भुगतान, प्रहरियों की सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 60 साल करने, प्रहरियों को उनके योग्यता के आधार पर निम्न लिपिकीय वर्ग में बहाल करना शामिल है.