वेतन के लिए चिकित्सकों ने ओपीडी सेवा पूरी तरह किया बंद ; इमरजेंसी सेवा भी रही बाधित ; मरीज हलकान

वेतन के लिए चिकित्सकों ने ओपीडी सेवा पूरी तरह किया बंद ; इमरजेंसी सेवा भी रही बाधित ; मरीज हलकान

CHHAPRA DESK –भासा के आह्वान पर दो दिनों तक काला बिल्ला लगाकर कार्य करने के बाद आज तीसरे दिन सभी चिकित्सकों ने ओपीडी में तालाबंदी कर उसे पूरी तरह बाधित कर दिया. जिसके बाद सैकड़ो की संख्या में पहुंचे मरीजों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना के बाद सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा ओपीडी पहुंचे और पहले अस्पताल उपाधीक्षक आर एन तिवारी पर बरस पड़े. वहीं अन्य चिकित्सकों से भी उनकी तीखी नोंकझोंक हुई और सूचना देकर भगवान बाजार थाना पुलिस को भी बुलाया गया. जिसके बाद चिकित्सकों से वार्ता विफल हो गई और उसके बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के सभी चिकित्सकों ने इमरजेंसी सेवा भी 30 से 40 मिनट तक बाधित कर दिया. वहीं सिविल सर्जन के द्वारा आयुष चिकित्सकों को भी बुलाया गया, लेकिन अन्य चिकित्सकों ने उन्हें भी काम करने से रोक दिया और रजिस्ट्रेशन काउंटर व दवा काउंटर को पूरी तरह बंद करवा दिया.

जिससे अस्पताल पहुंचे मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. जिसके बाद सदर अस्पताल की ओपीडी सेवा दोनों शिफ्ट में पूरी तरह ठप्प पर रही. विदित हो कि सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने 3 दिन पहले ही सिविल सर्जन एवं स्वास्थ्य विभाग को हड़ताल पर जाने का अल्टीमेटम दिया था और उसी क्रम में बीते दो दिनों तक चिकित्सकों के द्वारा काला बिल्ला लगाकर कार्य किया गया. इस आंदोलन के अगले चरण में चिकित्सकों ने ओपीडी सेवा को पूरी तरह बाधित करते हुए सिविल सर्जन के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया. जिसका नतीजा रहा कि सिविल सर्जन ने जब चिकित्सकों से वार्ता की तो वार्ता भी विफल रही और चिकित्सा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.

Loading

68
E-paper Health ब्रेकिंग न्यूज़