विभिन्न कांडों में शामिल पांच अ’पराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ; लू’ट का माल बरामद

विभिन्न कांडों में शामिल पांच अ’पराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ; लू’ट का माल बरामद

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. उनकी गिरफ्तारी से कई लूट के मामलों का सफल उद्वेदन भी किया गया है. वही लूट का सामान भी बरामद हुआ है. सोनपुर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल एवं मोबाइल लूट मामले में 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से लूटी गई दो मोटरसाइकिल एवं लूटी गई एक मोबाइल बरामद की गई है.

इस बात की जानकारी देती हो सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि जिले के सोनपुर एवं दरियापुर थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल एवं मोबाइल लूट की घटना में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में सोनपुर थाना क्षेत्र के बहुराही परवेजाबाद निवासी शैलेश कुमार उर्फ चुनमुन उर्फ जनरेटर तथा स्थानीय सोनपुर थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव निवासी शहजाद अली एवं भेल्दी थाना क्षेत्र के गंगोली गांव निवासी मिथुन कुमार शामिल है.


वहीं दूसरी घटना में छपरा शहर के मुफस्सिल थाना पुलिस ने भी दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से लूटी गई एक मोबाइल बरामद की गई है. गिरफ्तार दोनों अपराधी सोनपुर थाना निवासी रितेश कुमार महतो एवं सोनपुर थाना क्षेत्र के बजरंग चौक निवासी नाजिम अंसारी बताये गये है. विदित हो कि 20 सितंबर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित फोरलेन के समीप से अपराधियों के द्वारा एक व्यक्ति से मोबाइल, पर्स, बैग एवं गले से सोने का चेन लूट लिया गया था.

उस मामले में पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया तो अनुसंधान के क्रम में उस लूटकांड में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जबकि तीसरे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वही गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से लूटी गई मोबाइल की बरामदगी हुई है.

 

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़