विदेशी नववर्ष पर कैसा हर्ष, आओ मिलकर मनाये भारतीय नववर्ष. : डॉ मनीष पंकज मिश्रा

विदेशी नववर्ष पर कैसा हर्ष, आओ मिलकर मनाये भारतीय नववर्ष. : डॉ मनीष पंकज मिश्रा

GAYA DESK – भारतीय नववर्ष आयोजन समिति द्वारा आजाद पार्क गयाजी में बिक्रम संवत 2081 के पूर्व संध्या पर भव्य नूतन वर्ष अभिनंदन समारोह सह सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि साधवी जयाश्री, पतालपूरी युपी अध्यक्ष डॉ मनीष पंकज मिश्रा, विशिष्ट अतिथि विकास कुमार साह, महामंत्री राणा रंजीत सिंह, प्रदीप कुमार, संरक्षक सुभाष कुमार वर्मा, गोरेलाल वर्मा, भोला पटेल, बाला सिंह, गोपाल पटवा, सारिका वर्मा ने दीपक जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि हमारा नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से शुरू होता है न की एक जनवरी से.

इसलिए हम सब को पश्चिम सभय्ता का अनुसरण नहीं करके अपने भारतीय संस्कृति एवं सभय्ता का अनुसरण करना चाहिए. इस अवसर पर दिल्ली, युपी, बंगाल के कलाकारों द्वारा एक से एक झांकी प्रस्तुत किया जिसमें राम सिया, शिव पार्वती, माखन चोर कृष्ण भगवान् आदि रूपों में आकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. मुख्य अतिथि जया श्री जी ने कहा कि भारत वीरों, तपस्वी, क्रान्तिकारी लोगों की भूमि रहा है ओर यहां भारतीय नववर्ष नहीं मनाकर विदेशी नववर्ष मनाया जाना सभी के लिए अपमान का विषय है और भारतीय नववर्ष आयोजन समिति का यह प्रयास सराहनीय कदम है.

इस अवसर पर सभी अतिथि का स्वागत करते हुए वक्ताओं ने कहा कि विदेशी नववर्ष पर कैसा हर्ष, आओ मिलकर मनाये भारतीय नववर्ष. इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ मनीष पंकज मिश्रा, राणा रंजीत सिंह, सुभाष कुमार वर्मा, भोला पटेल, विकास कुमार साह, बाला सिंह, गोरेलाल वर्मा, संजय वर्णवाल, सुनील बम्बई, बबन सिंह, समेत कई लोगों ने संबोधित किया है. सुरक्षा व्यवस्था में बबलू सिंह, उमेश कुमार, सुबोध सिंह, पिंटू सिंह, राखी अग्रवाल, मुन्नी देवी का सहयोग रहा है।इस मंच संचालन प्रदीप कुमार ने किया है. इस अवसर पर भारतीय नववर्ष आयोजन समिति द्वारा 2081 दीपक जलाकर नववर्ष का स्वागत किया गया है.

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़