विधानसभा आम निर्वाचन को ले अभियान चलाकर पुलिस ने आधा दर्जन शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त ; हजारों लीटर शराब किया नष्ट

विधानसभा आम निर्वाचन को ले अभियान चलाकर पुलिस ने आधा दर्जन शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त ; हजारों लीटर शराब किया नष्ट

CHHAPRA DESK –  बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले भर में अवैध शराब के परिवहन, भंडारण, सेवन, कारोबार एवं कारोबारियों के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में विभिन्न थाना क्षेत्र में थाना पुलिस टीम तथा CAPF टीम के द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी किया गया. इस छापामारी के दौरान अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त 06 भट्ठी सहित लगभग 8700 लीटर अर्धनिर्मित शराब को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया. इस दौरान कुल-354 ली० अवैध शराब (देशी शराब-341 ली०, विदेशी शराब-13.40 ली0) को जब्त किया गया.

यह अभियान जिले में अवैध शराब कारोबार को पूरी तरह समाप्त करने की दिशा में एक सशक्त कदम है. एसएसपी ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई आगामी दिनों में भी लगातार जारी रहेगी तथा चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सारण पुलिस सुधिजनों से अपील करती है कि वे अवैध शराब के निर्माण, भंडारण या परिवहन संबंधी किसी भी जानकारी को तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नं0-9031036406, या स्थानीय पुलिस को सूचित करें. सूचना देने वाले का नाम और पहचान गोपनीय रखी जाएगी.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़