विधवा के घर से नकद व आभूषण समेत ₹5 लाख की चोरी ; जांच में जुटी पुलिस

विधवा के घर से नकद व आभूषण समेत ₹5 लाख की चोरी ; जांच में जुटी पुलिस

 

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत कटरा बरादरी मोहल्ला में चोरों ने घर से नकद एवं आभूषण समेत कुल ₹5 लाख मूल्य की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने घर के पीछे से दीवाल फांदकर इस घटना को अंजाम दिया है. इस घटना की सूचना घर में सो रहे दो भाइयों को तब पता चली जब वह लोग सुबह में उठे. तड इस घटना की सूचना उनके द्वारा शादी विवाह में शामिल होने गई अपनी मां को दी गई. उक्त घर कटरा बिरादरी मोहल्ला निवासी स्वर्गीय बलराम प्रसाद की है. इस मामले में उनकी विधवा पत्नी रिंकी देवी के द्वारा भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है.

थाना को दिए गए फर्द बयान में उनके द्वारा बताया गया है कि वह अपने बड़े और मांझिल पुत्र शिवम और साहिल को घर पर छोड़कर शादी समारोह में शामिल होने के लिए 5 फरवरी को अपने रिश्तेदारी में मोतिहारी गई थी. जहां, आज सुबह उनके बेटे के द्वारा फोन पर उसे सूचना दी गई कि घर के दूसरे कमरे में रखे बॉक्स का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. इस सूचना के बाद वह रोते-पीटते छपरा अपने घर पहुंची तो देखा कि घर के कमरे का सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ है. चोर पीछे के दीवार को फांद कर कर उसके घर में प्रवेश किए हैं और उसके कमरे का ताला तोड़कर कमरे में रखे बॉक्स को तोड़ने के बाद उसमें से चोरी की गई है.

 

इस मामले में पीड़ित ने बताया कि पति की मौत के बाद वह जैसे-तैसे बच्चों को पढ़ा रही थी है. उसका बड़ा बेटा पढ़ाई के साथ प्राइवेट नौकरी भी करता है जो की कमाई का पैसा लेकर घर आया था और वह करीब ₹75000 एवं अपना सारा आभूषण बॉक्स के अंदर रखी थी, जिसे चोरों ने चोरी कर आसानी से घर के पीछे वाली गली में ले जाकर सारा आभूषण निकाल कर बॉक्स खाली छोड़कर भागे हैं. इस घटना की सूचना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की है. फिलहाल पुलिस ने फर्द बयान के आधार पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

Loading

179
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़