विद्यालय में नियमित पढ़ाई नहीं होने और मध्याह्न भोजन नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों ने विद्यालय में किया प्रदर्शन

विद्यालय में नियमित पढ़ाई नहीं होने और मध्याह्न भोजन नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों ने विद्यालय में किया प्रदर्शन

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर प्रखंड अंतर्गत सराय बक्स बरकुड़वा स्थित राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय में पिछले तीन दिनों से एमडीएम नहीं बनने तथा नियमित पढ़ाई नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे नरेश कुमार सिंह, रवि सिंह, पंकज कुमार सिंह, उपेन्द्र राय, कांग्रेस राय, मुन्ना राय, रवीश कुमार, हीरालाल साह, पंकज राय सहित अन्य आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में पांच शिक्षक हैं और 30 विद्यार्थी नामांकित है.

परंतु, विद्यालय में नियमित रूप से पढ़ाई नहीं होती है. सभी शिक्षक नियमित रूप से उपस्थित नहीं होते हैं. कोई शिक्षक 12:00 कोई 1:00 बजे ही चले जाते हैं. वहीं बच्चों के दोपहर के मध्यान भोजन में कभी दाल नहीं तो कभी चावल नहीं तो कभी सब्जी नहीं तो कभी लगातार कुछ दिनों तक एमडीएम बनता ही नहीं है. विद्यालय की व्यवस्था काफी खराब है. इस संबंध में प्रधानाध्यापिका तथा संबंधित पदाधिकारी से शिकायत की गई लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. इस संबंध में पूछे जाने पर विद्यालय की एचएम रागिनी कुमारी ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. कभी-कभी थोड़ी बहुत परेशानी आ जाती है.

 

Loading

54
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़