विद्यालय परिसर में ड’कैती की योजना बना रहे चार अपराध कर्मियों को पुलिस ने लोडेड क’ट्टा के साथ किया गिरफ्तार

विद्यालय परिसर में ड’कैती की योजना बना रहे चार अपराध कर्मियों को पुलिस ने लोडेड क’ट्टा के साथ किया गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मुबारकपुर में डकैती की योजना बना रहे चार अपराध कर्मियों को मांझी थाना पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराध कर्मियों के पास से पुलिस ने एक लोडेड देसी कट्टा तथा धारदार हथियार एवम मोबाइल आदि जब्त किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मांझी थानाध्यक्ष अमित कुमार राम द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मुबारकपुर में छापेमारी कर डकैती की योजना बना रहे चार अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया है.

जिसमें प्राथमिकी दर्ज की गई है. थानाध्यक्ष द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में यह कहा गया है कि बीती रात पुलिस पदाधिकारी रामजी यादव तथा डीएपी के सिपाही क्रमशः विवेकानंद कुमार, श्रवण कुमार यादव तथा सोनू कुमार के साथ वे रात्रि गश्ती हेतु थाना क्षेत्र के कटोखर पहुंचे, तभी गुप्त सूचना मिली कि मुबारकपुर कन्या पाठशाला में लगभग आधा दर्जन अपराधकर्मी हरवे हथियार से लैस होकर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं.

सूचना पाकर पहुंची मांझी पुलिस की टीम ने विद्यालय को घेरकर छापेमारी शुरू कर दी. उस दौरान पुलिस ने चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधकर्मियों में थाना क्षेत्र के मुबारकपुर रेवल टोला निवासी चन्दन कुमार यादव, महम्मदपुर निवासी उपेन्द्र पाण्डेय, सिंगही गांव निवासी अभिमन्यु महतो उर्फ पंकज महतो तथा अच्छे लाल कुमार शामिल हैं. गिरफ्तार किए गए चारों अपराधकर्मियों से पूछताछ कर उनको जेल भेज दिया गया.

गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 01 देसी कट्टा, 01 जिंदा कारतूस, 01 चाकू एवं 03 मोबाइल को जब्त किया है. इस संबंध में मांझी थाना कांड संख्या-76/24, दिनांक- 17.03.24, धारा-399/402 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. इस घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़