विद्युत तार से जलती हुई चिड़िया गिरी खेत में ; खेत-खलिहान में लगी आ’ग से किसान को लाखों की क्षति

विद्युत तार से जलती हुई चिड़िया गिरी खेत में ; खेत-खलिहान में लगी आ’ग से किसान को लाखों की क्षति

CHHAPRA DESK –सारण जिले के अलग-अलग प्रखंड में खेत-खलियानों में लगी आग से लाखों रुपए की क्षति हुई है. जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चरिहारा मल्लाह टोली गांव में गेहूं के खेतों में बिजली के पोल पर शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग तेज पछुआ हवा के सम्पर्क में आने पर विकाराल रूप धारण कर ली. उस दौरान किसान रंजन कुमार सिंह ने बताया कि उच्च क्षमता के बिजली के पोल पर बैठी चिड़िया से अचानक स्पार्क करते हुए शार्ट सर्किट से आग लग गई और चिड़िया आग के शोलों में बदल कर खेतों में गिर पड़ी, जिससे खेतों में आग लग गई.

आग के विकराल रूप को देखकर फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी गई. तब मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. वहीं दूसरी घटना में जिले के गड़खा प्रखंड के साधपुर चंवर में गेहूं के फसल में अचानक आग लगने के कारण करीब 5 कट्ठा गेहूं का फसल जलकर राख हो गया. किसान चंदन सिंह ने बताया कि आग कैसे लगी, इसका पता अभी तक नहीं चला है. हालांकि सैकड़ो ग्रामीणों ने पहुंच कर काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया. तब तक करीब 5 कट्ठा का गेहूं का फसल जलकर राख हो गया.

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़