विद्युत पोल से टूटकर गिरे धारा प्रवाहित तार की चपेट में आने से किसान की मौत

विद्युत पोल से टूटकर गिरे धारा प्रवाहित तार की चपेट में आने से किसान की मौत

Add

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के तरैया थाना अंतर्गत पंचभिंडा गांव में विद्युत स्पर्शाघात से एक किसान की मौत मौके पर हो गई. इस घटना की जानकारी गांव वालों को तब हुई जब ग्रामीण खेत की तरफ गए. तब लोगों ने पाया कि विद्युत पोल से टूटकर गिरे तार के उपर गिरकर वह मृत पड़े हैं. मृत व्यक्ति की पहचान जिले के तरैया थाना अंतर्गत पंचभिंडा गांव निवासी कृष्ण सिंह के 40 वर्षीय पुत्र संजय सिंह के रूप में की गई है. इस घटना के संबंध में मृतक के पुत्र ने बताया कि वह खेती किसानी कर घर परिवार चलाते थे. आज वह खेत की तरफ गए थे, जहां पहले से टूटकर गिरे विद्युत तार के संपर्क में आने से उनकी मौत हुई है. वह तार पर ही गिरे थे. जब ग्रामीण उधर गए तो देखा कि वह मृत पड़े है.

तब उन लोगों को सूचना मिली और सूचना के बाद वे लोग आनन-फानन में खेत पर पहुंचे और उन्हें उठाकर तरैया रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद घर में रोना-पीटना लग गया. वहीं तरैया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां संध्या पहर शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया. परिवार वालों का आरोप है कि पोल से टूटकर गिरे विद्युत तार के संपर्क में आने से उनके घर के कमाऊ सदस्य की मौत हुई है. जोकि बिजली विभाग की पूरी तरह लापरवाही है.

Loading

79
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़