विद्युत स्पर्शाघात से शिक्षक समेत दो की मौत ; परिजनों में मातम

विद्युत स्पर्शाघात से शिक्षक समेत दो की मौत ; परिजनों में मातम

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में विद्युत स्पर्शाघात से एक शिक्षक समेत दो व्यक्ति की मौत हो गई. जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत जजौली कोईरी टोला गांव में घर का पंखा चलाने के दौरान करंट लगनें से एक शिक्षक की मौत हो गई. मृतक जिले के मशरक थाना क्षेत्र के जजौली कोईरी टोला गांव निवासी अशर्फी लाल मेहता के 46 वर्षीय पुत्र अजय कुमार मेहता बताये गये हैं. जो कि गोपालगंज जिला के हथुआ गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय नयागांव में सरकारी शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. उनको एक पुत्र और एक पुत्री है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है.

इस घटना के विषय में बताया जाता है कि वे पंखा चलाने गये तो उसी दौरान बिजली का करेंट लगनें से अचेत हो गये. जिसके बाद अचेतावस्था में इलाज के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया.

वहीं दूसरी घटना में जिले के अवतार नगर थाना अंतर्गत प्रतापपुर गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हुई है. मृत युवक की पहचान जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी स्वर्गीय अकबर मियां के 25 वर्षीय पुत्र अरमान आलम के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि विद्युत करंट लगने से उसकी मौत हुई है. सूचना के बाद अवतार नगर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है. वहीं इस घटना के बाद घर वालों में कोहराम मचा हुआ है.

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़