CHHAPRA DESK – सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा गांव में धारा प्रवाहित विद्युत तार टूटकर गिरने से एक किशोर उसकी चपेट में आ गया, जिसके कारण करंट लगने से उसकी मौत हो गई. जिसके बाद उसके घर वालों में कोहराम मच गया. मृत किशोर पानापुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव निवासी वीरेंद्र राम का 14 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार बताया जाता है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह किशोर बगल के दुकान से सामान खरीदकर घर आ रहा था. उसी दौरान तेज गर्मी के कारण बिजली का तार अचानक टूटकर उसके शरीर पर गिर पड़ा.
जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सीएचसी पानापुर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते मे ही उसने दम तोड़ दिया. इस घटना से आहत मृत बच्चे के पिता ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर विद्युत विभाग द्वारा लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाया है. वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पानापुर थाना पुलिस ने किशोर केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां देर शाम शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.