GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला अंतर्गत कुचायकोट थाना में योगदान करने जा रहे भोरे थाना के अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार की गाड़ी से छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. मृत बच्चा कटेया थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी मंटू गुप्ता के 6 वर्षीय पुत्र के रूप में की गई. वहीं दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मनीष कुमार और जगतौली ओपी प्रभारी नवीन कुमार को बंधक बना लिया. सड़क जाम कर किया हंगामा और मनीष कुमार की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं सूचना के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी है.
बताया जा रहा है कि अनियंत्रित पुलिस की गाड़ी एक बिजली के खंभे से टकरा गई. जिससके कारण खंभा और बिजली का तार टूट कर 6 वर्षीय मासूमल बच्चे पर गिर गया. परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताते चलें कि भोरे थाना के अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार जगतौली ओपी प्रभारी नवीन कुमार के साथ निजी कार पर सवार होकर कुचायकोट थाना योगदान देने जा रहे रहे थे. उसी बीच जैसे ही गहनी चकिया पहुंचे ही थे कि तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर एक बिजली के खंभे से टकरा गई.
आक्रोशितों का हंगामा
दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों की भीड़ जमा हो गई और शव को सड़क पर रख कर सड़क जाम कर आगजनी शुरू कर दी.विरोध प्रदर्शन करते हुए भोरे थाना के अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार और जगतौली ओपी प्रभारी नवीन कुमार को गांव के ही एक विद्यालय में बंधक बना कर हंगामा करने लगे. वहीं घटना के बाद से कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच कैंप कर रही है.