CHHAPRA DESK – सारण जिले के मढौरा थाना अंतर्गत टेहटी गांव में विद्युत विभाग के लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई. मृत महिला जिले के मढौरा थाना क्षेत्र के टेहटी गांव निवासी निर्मल राय की 45 वर्षीय पत्नी बसंती देवी बताई गई है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती संध्या वह शौच के लिए गांव की तरफ गई थी. जहां शौच करने के बाद लौटने के क्रम में विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए लोहे के पोल में वह सट गई जिसमें की धारा प्रवाहित हो रहा था. पोल में सटने के साथ ही वह वहीं पर गिरकर अचेत हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दौड़कर उसे उठाया और मढ़ौरा अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया.
जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. सूचना के बाद मढौरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर स्थल भेजा, जहां शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराये जाने की प्रक्रिया की जा रही है. पोस्टमार्टम के दौरान मृत महिला के परिवार वालों ने बताया कि गांव स्थित बिजली विभाग द्वारा लगाए गये लोहे के पोल में करंट आ रहा था. जिसमें सटते के कारण महिला की मौत हुई है.