विद्युत विभाग की लापर’वाही से बिजली मिस्त्री की गई जा’न ; शटडाउन के बाद भी वायर में दौड़ा क’रंट

विद्युत विभाग की लापर’वाही से बिजली मिस्त्री की गई जा’न ; शटडाउन के बाद भी वायर में दौड़ा क’रंट

CHHAPRA DESK – सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र से बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां शटडाउन के बाद विद्युत पोल पर चढ़े बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गई. जिसके बाद बिजली विभाग की कार्यशैली पर बड़े सवाल उठ रहे हैं कि जब विद्युत कर्मी के द्वारा शटडाउन लिया गया तो फिर शटडाउन के बाद बिजली वायर में करंट कहां से आया. हालांकि गंभीर स्थिति में बिजली मिस्त्री को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हुई है.

मृत बिजली मिस्त्री की पहचान सारण जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के खजौली निवासी स्वर्गीय राम इकबाल सिंह के 36 वर्षीय पुत्र जयलाल सिंह के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि परसा क्षेत्र में उनकी मानव बल के पद पर बिजली विभाग में नियुक्ति थी. जहां वह परसौना फीडर अंतर्गत बिजली पोल पर शटडाउन लेने के बाद कार्य कर रहे थे कि तभी बिजली पोल पर कार्य करने के दौरान अचानक करंट का तेज झटका लगने के कारण वह पोल से सीधे नीचे आ गिरे.

जिसके बाद वहां मौजूद अन्य सहकर्मी और स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में उन्हें स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित किए जाने के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. वहीं सूचना के बाद परसा थाना पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाने के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा जहां, शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.

क्या कहते हैं विद्युत कनीय अभियंता

इस मामले में पूछे जाने पर परसोना फीडर के विद्युत कनीय अभियंता हरिशंकर पासवान ने बताया कि विद्युत संबंधित समस्या को लेकर शटडाउन लेने के बाद मानव बल जय लाल सिंह को पोल पर चढ़ाकर कार्य कराया जा रहा था. तभी, अचानक करंट का सप्लाई दूसरे फीडर से चालू हो गया और करंट लगने के कारण वह पोल से नीचे गिरे. जब तक उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़