CHHAPRA DESK – विद्युत विभाग उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर निरंतर प्रयासरत है. जिसके कारण उपभोक्ताओं को काफी सहुलियत हो रही है. वही समय-समय पर कैंप के माध्यम से उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है. इसी क्रम में विद्युत विभाग के द्वारा सारण जिले के सभी प्रखंडों के सभी पंचायत में तिथिवार कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह कैंप 9 दिसंबर से लेकर 14 दिसंबर तक उपभोक्ता शिकायत निवारण कैंप का आयोजन किया जाएगा. जिसमें विद्युत विपत्र जमा एवं नया कनेक्शन के साथ सभी समस्याओं का एक टेबल पर समाधान किया जाएगा.
इस बात की जानकारी देते हुए विद्युत अधीक्षण अभियंता ने बताया कि इस कैंप के माध्यम से विद्युत विपत्र सुधार, खराब मीटर को बदलने, नया विद्युत संबंध देने इत्यादि की कार्रवाई प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी. वहीं विद्युत कार्यपालक अभियंता धीरज कुमार (शहरी) ने बताया कि सारण जिले के सभी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण कैंप का आयोजन किया जाएगा. इस कैंप के माध्यम से उपभोक्ता अपने विद्युत विपत्र राशि को जमा कर सकते हैं.
साथ ही अगर किसी किसान को एग्रीकल्चर का कनेक्शन चाहिए तो उसे भी कैंप के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग के निरंतर प्रयास के कारण उपभोक्ताओं को काफी राहत मिल रही है. वहीं अगर कुछ समस्याएं बची है तो उसके लिए विभाग समय-समय पर कैंप का आयोजन कर उसका निराकरण कर रहा है.