विजिलेंस टीम ने पंचायत सचिव को 10,000 घूस लेते हुए प्रखंड कार्यालय से किया गिरफ्तार

विजिलेंस टीम ने पंचायत सचिव को 10,000 घूस लेते हुए प्रखंड कार्यालय से किया गिरफ्तार

ARRAHA DESK – बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की लगातार कार्रवाई का एक और उदाहरण सामने आया है। भोजपुर जिले के मुख्यालय आरा में स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने एक पंचायत सचिव जितेंद्र प्रसाद को रंगे हाथ घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह घटना राज्य में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्तजानकारी के अनुसार, भोजपुर जिले के एक प्रखंड कार्यालय में स्पेशल विजिलेंस टीम ने छापा मारकर पंचायत सचिव को जन्म प्रमाण पत्र के लिए घूस लेते हुए पकड़ लिया। आरोपी सचिव ने जन्म प्रमाण पत्र बनाने के एवज में ₹10,000 की रकम की मांग की थी.

हालांकि, इस घूसखोरी की कोशिश अधिकारियों की सतर्कता और SVU की सक्रियता के कारण नाकाम हो गई।विशेष निगरानी विभाग के DSP चंद्र भूषण ने बताया कि स्पेशल निगरानी विभाग को एक शिकायत दर्ज कराई गई थी कि दौलतपुर पंचायत के पंचायत सचिव जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए 10 हजार रुपए का रिश्वत मांगा गया है. शिकायत मिलने के बाद सत्यापन कराया गया, जांच के दौरान आरोप सही पाया गया।पंचायत सचिव की ओर से 20 हजार रुपए की डिमांड की गई थी,

लेकिन शिकायतकर्ता के काफी अनुरोध के बाद पंचायत सचिव ने 10 हजार लेने की बात कही थी. इस दौरान पंचायत सचिव की ओर से बताया कि बीडीओ तक पैसा पहुंचना पड़ता है, इसलिए इससे कम नहीं हो सकता. मोतिहारी के पीपरा के रहने वाले शिकायतकर्ता नवीन कुमार सिंह ने बताया कि अपनी बेटी की शादी दरियापुर गांव में की है. बेटी अपनी सास का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पिछले 4 महीने से सदर प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रही थी। टीम ने नवादा थाना ले गई और उसके बाद पटना लेकर चली गई.

Loading

67
Crime E-paper